सत्र 2025-26 में केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा कक्षा 1 के लिए बालवाटिका मे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इच्छुक बच्चे केंद्रीय विद्यायलय में दाखिला ले सकते है । उसको इस संपूर्ण प्रक्रिया जिसमे आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानना होगा । हमारे इस आर्टिकल के द्वारा आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
KVS में दाखिला के लिए जरूरी पात्रता मापदंड
KVS में दाखिला लेने के लिए जरूरी पात्रता मापदंड निम्नलिखित है –
1. आरक्षण नीति :-
- अनुसूचित जातियों (SC) के लिए – 15% सीटें
- दिव्यांग (PwD) छात्रों के लिए – 3% सीटें
- पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए – 27% सीटें
- अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए – 7.5% सीटें
2. आयु सीमा निर्धारण :-
- प्रथम कक्षा के लिए – 5 से 7 वर्ष
- बालवाटिका ( Pre-KG) के लिए – 3 से 5 वर्ष
- कक्षा 2 से 12 तक रिक्त पदों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
3. बालवाटिका प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- SC/ST/OBC/ PwD प्रमाण-पत्र
- जन्म प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- निवासी प्रमाण पत्र
- माता-पिता का सेवा प्रमाण पत्र (यदि है तो)
बालवाटिका और कक्षा प्रथम की प्रवेश प्रक्रिया :-
KVS में प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले इसका ऑनलाईन आवेदन करना होगा । इसके पश्चात् केंद्रीय विद्यालय (KVS) में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा ।
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ KVS प्रवेश के लिए
- घटना तिथि
- आवेदन की शुरुआत मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि अप्रैल 2025
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल मई 2025
- लॉटरी लिस्ट जारी होने की तिथि अप्रैल 2025

चयन प्रक्रिया KVS प्रवेश के लिए :-
लॉटरी के माध्यम से सभी आवेदनकती को लकी ड्रॉ सिस्टम के द्वारा चुना जाता है।
- प्रथम प्राथमिकता – केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के बच्चो को प्रदान की जाती है।
- द्वितीय प्राथमिकता – राज्य सरकार के कर्मचारियो के बच्चो को प्रदान की जाती है।
- तृतीय प्राथमिकता – प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारियों के बच्चो को दी जाती है।
2025-26 KVS प्रवेश लॉटरी लिस्ट कब होगी जारी?
अप्रैल 2025 में लॉटरी लिस्ट जारी होने की संभावना बताई जा रही है।
लॉटरी लिस्ट को चेक करने की संपूर्ण प्रक्रिया –
- सबसे पहले आपको KVS की आधकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा।
- लॉगिन क्रेडिशियल का प्रयोग करके लॉगिन करना होगा ।
- इसके बाद लॉटरी परिणाम वाले सेक्शन पर जाकर लॉटरी लिस्ट की पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
- PDF डाउनलोड होने के बाद उसमें बच्चे के नाम को खोजें।
- यदि बच्चे का चयन हुआ है तो दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करें।
कुछ उपयोगी लिंक और हेल्पलाइन :-
यदि आपको KVS प्रवेश से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो या तो हेल्पलाइन नंबर का उपयोग या फिर लिंक का प्रयोग कर सकते हैं –
- हेल्पलाइन नंबर – 011-268 58570, 011- 26514179
- आधकारिक वेबसाइट – https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in
निष्कर्ष
KVS (केंद्रीय विद्यालय संगठन) के तहत प्रवेश करना हमें एक शानदार अवसर प्रदान करता है । इसके तहत कक्षा 1 और बालवाटिका प्रवेश का ऑनलाईन आवेदन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है। यदि आपने भी अपने बच्चे का इस विद्यालय में दाखिला करवाना है तो अपना आवेदन निर्धारित तारीख के अनुसार अवश्य पूरा कर लें।
Read More: 12वीं पास आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निकली बम्पर भर्तियाँ करें अभी आवेदन

मेरा नाम प्रवीन इन्सां है। मैं एक हिन्दी Content Writer हूँ। इस वेबसाइट पर मैं योजना और सरकारी नौकरी से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ और मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ।