यदि आप whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप में कुछ ऐसी अनोखी ट्रिक्स है जिनका शायद आपको नहीं पता होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसी ही कुछ नई ट्रिक के बारे में बताएंगे।
इस वक्त whatsapp करोड़ो यूजर्स का पसंदीदा ऐप बन गया है। इस ऐप के द्वारा हम हर वक्त अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रहते हैं और इस ऐप के द्वारा हमें वॉइस कॉल और वीडियो कॉल आदि का फीचर मिलता है। दूसरी तरफ यदि आप इस ऐप का और बेहतरीन तरीके से एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो हम इस लेकर माध्यम से आपकी मदद करेंगे। और आपको व्हाट्सएप की कुछ ऐसी Hidden Tricks और Tips के बारे में बताएंगे जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इन ट्रिक्स की सहायता से आप अपनी मैसेजिंग एक्सपीरियंस को औरों से बेहतर कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं व्हाट्सएप की कुछ नई बेहतरीन ट्रिक के बारे में।
Chat Message को पिन करें
व्हाट्सएप में चैटिंग के दौरान यदि आप किसी भी खास मैसेज टॉप पर रखना चाहते हैं तो आप उसे मैसेज पिन कर सकते हैं। मैसेज को पिन करने के लिए आप उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद Right कॉर्नर पर दर्शाए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके पश्चात आपके सामने पी का ऑप्शन खुल जाएगा आप इसे पिन 24 घंटे,7 दिन या फिर 30 दिन के लिए कर सकते हैं।
Send View Once Message
यह फीचर यूजर की प्राइवेसी को बेहतर बनाता है और यह काफी मजेदार फीचर है। यू वांट टू मार्क्स पर क्लिक करके भेजे गए मैसेज रिसीवर की एक बार देखने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। सभी फोटो और वीडियो डिवाइस की गैलरी में से नहीं होते जो व्यूज मार्क करके भेज रहे फोटो या वीडियो होते हैं यह इस फीचर की खास बात है। इसके द्वारा आप फोटो या वीडियो को भी अटैच कर सकते हैं।
Text Format को Customize करें
व्हाट्सएप पर आप टैक्स को अलग-अलग फॉर्मेट में भेज सकते हैंइसके अलावाआप मैसेज में इटैलिकस में भेजने के लिए पीछे में आगे अंडरस्कोर (_)लगााए । यदि आप टेक्स्ट को स्ट्राइकथ्रू करना करना चाहते हैं तो आप टेक्स्ट के आगे पीछे (~) लगाएं। यदि Font (अक्षर) को बोल्ड (Bold) करना चाहते हैं। तो आप इस फीचर के द्वारा यह कर सकते हैंइससे आपकामैसेज का टेक्स्ट काफी आकर्षित बन जाएगा ।
Chat Lock Feature के माध्यम से करें Private Conversation
व्हाट्सएप का यह शानदार फीचर आपके द्वारा की गई निजी (Private) बातचीत को छुपा देगा। इसके लिए आपको उस चैट पर लॉन्ग प्रेस करना होगा जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। व्हाट्सएप के राइट कोने पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने Chat Lock का ऑप्शन खुल जाएगा। इस पर क्लिक करके आप अपने किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं । आपके द्वारा चैट लॉक की गई ऊपर दर्शाए गए लॉकड फोल्डर में दिखाई देंगी।
Read More: PNB Recruitment 2025: कैसे करें आंतरिक लोकपाल पदों के लिए आवेदन?

मेरा नाम प्रवीन इन्सां है। मैं एक हिन्दी Content Writer हूँ। इस वेबसाइट पर मैं योजना और सरकारी नौकरी से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ और मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ।