WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राजस्थान RSSB Live Stock Assistant (पशुधन सहायक) भर्ती 2024, जानें कैसे करें आवेदन?

हाल ही में राजस्थान RSSB लाइव स्टॉक अस्टिटेंट (पशुधन सहायक) द्वारा युवाओं के लिए एक शानदार भर्ती लेकर आई है। अगर पशुपालन के क्षेत्र में रुचि रखते हैं । तो यह भर्ती आपके लिए ही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा कुल 20,41 पदों पर भर्ती का आपके पास सुनहरा अवसर है । तो आज हम इस लेख में जानेंगे कि इस भर्ती के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ? और इसकी क्या जरूरी पात्रता और शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Table of Contents

राजस्थान लाइव स्टॉक अस्टिटेंट (RSSB) भर्ती पात्रता

राजस्थान लाइव स्टॉक अस्टिटेंट (RSSB) भर्ती में ऑनलाईन आवेदन करने के लिए पात्रता निम्नलिखित है-

  • आयु सीमा ( Age Limit) – (01 जनवरी 2026 के अनुसार)
  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतक आयु – 40 वर्ष
  • पिछड़े आरक्षित वर्गों के लिए सरकार द्वारा आयु सीमा पर विशेष छूट का प्रावधान।

शैक्षणिक योग्यता

  • 1 या 2 वर्ष का पशुधन सहायक डिप्लोमा
  • 12वीं पास
  • अनिवार्य विषय – (PCB – Physics, Chemistry And Biology) या फिर कृषि व एग्रीकल्चर बायोलॉजी।

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती की महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन करने से पहले इन तिथियों को ध्यान में रखें –

  • ऑनलाईन आवेदन की शुरुआती तिथि – 31 जनवरी 2025
  • ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 1 मार्च 2025
  • एडमिट जारी होने का समय – परीक्षा से पूर्व
  • परीक्षा की तारीख – 13 जून 2025

राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट (RSSB) भर्ती के कुल पदों का विवरण

राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट (RSSB) में कुल पद 2041 है। जो नीचे दिए गए है –

  • क्षेत्र पदों की संख्या
  • Non-TCP Area 1820
  • TCP Area 221

नोटः- अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए विशेष आरक्षण है।

राजस्थान लाइव स्टॉक असिटेंट (RSSB) भर्ती की चयन प्रक्रिया –
इस भर्ती की परीक्षा को चार चरणों में बाँटा गया है

  • लिखित परीक्षा (Computer Based Test)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • Final Merit List

इस भर्ती का एक चरण पूरा होने पर ही अगले चरण के लिए चुना जाएगा।

राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट भर्ती का आवेदन शुल्क

राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट भर्ती का आवेदन ऑनलाईन है। और इसके आवेदन शुल्क का भुगतान आप Credit Card, Debit Card, ई-मित्रा CSC या नेट बैकिंग आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं –

श्रेणी शुल्क

  • General/OBC ₹600/-
  • SC/ ST/ NCL ₹400/-
  • Correction Charge ₹300/-

नोटः- एक बार OTR – One Time Registration के बाद दोबारा भुगतान नहीं करना होगा।

राजस्थान लाइव असिस्टेंट भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है –

  • 10th या 12th की DMC
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पशुधन सहायक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं के हस्ताक्षर

राजस्थान लाइव असिस्टेंट भर्ती का परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती की लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नो के आधार पर होगी जो कि निम्नलिखित है –

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक

  • गणित = 20
  • रीजनिंग = 30
  • सामान्य विज्ञान = 40
  • राजस्थान जीके = 30
  • कुल अंक = 120

नोटः- इस भर्ती की परीक्षा में सही उत्तर पर +1 हासिल होगा
गलत उत्तर देने की स्थिति में 1/3 अंक काटा जाएगा।

हम आशा करते है कि आपने इस लेख को पढ़कर बहुत जानकारी प्राप्त की होगी। अगर आप इस भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करना चाहते है तो निर्धारित तारीख से पहले अपना आवेदन करें। और इस भर्ती की तैयारी में जुट जाएँ। क्योंकि यह भर्ती राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की गई एक महत्त्वपूर्ण भर्ती है। जो आपको पशुपालन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का विशेष अवसर प्रदान करेगी।

Read Also: खुशखबरी 2500+ पदों पर बिजली विभाग में चपरासी सहित भर्ती नोटिफिकेशन, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment