WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SEO Setting कैसे करें Blogger में || Blogging Course || Episode – 3

SEO Setting कैसे करें Blogger में || Blogging Course || Episode - 3
SEO Setting कैसे करें Blogger में || Blogging Course || Episode – 3

Introduction 

तो आज हम बात करेंगे Blogger.com की SEO Setting के बारे में तो सबसे पहले आपने Blogger.com पर जाना है और वहां पर आपको सबसे लास्ट में तीसरे नंबर पर Settings का ऑप्शन मिलेगा तो आपने सेटिंग में जाना है | 

SEO Setting कैसे करें Blogger में || Blogging Course || Episode - 3

1. Basic Setting

सबसे पहले आपको Basic Setting करनी है बेसिक सेटिंग में सबसे पहली सेटिंग आती है – Title | आपने जब अपनी वेबसाइट के पेज बनाए थे – About Us & Contact Us वाले तो उनमें भी आपने क्या किया था उसमें आपने अपनी Website का टाइटल डाला था तो टाइटल आपने वही डालना है जो आपने वहां पर डाला था जैसे मैंने वहां पर 5G Blogging डाला था तो यहां पर भी मैं 5G Blogging डालूंगा Title में।

(i) Discription

इसमें आपने अपनी वेबसाइट के बारे में बताना है कि आपकी वेबसाइट किस चीज के बारे में है जैसे मेरी वेबसाइट ब्लॉगिंग के बारे में है तो ब्लॉगिंग से जुड़ी जो भी चीजें हैं जैसे मैंने आपको नीचे फोटो में दिखा रखा है।

SEO Setting कैसे करें Blogger में || Blogging Course || Episode - 3

तो आपने भी ऐसे लिखना है लेकिन आपने कॉपी पेस्ट नहीं करना जो मैंने लिखा है आपने क्या करना है जैसे आपकी वेबसाइट खेती बाड़ी के बारे में है तो आपने Discription में बताना है कि यहां पर हम फसलों और फलों के बारे में जानकारी देते हैं। जैसी आपकी वेबसाइट है तो आपने वैसे ही बताना है।

(ii) Language 

इसको अपने ऐसे का ऐसे रहने देना है। 

(iii) Adult Content 

इसको भी आपने नहीं छेड़ना। 

(iv) Google Analytics Measurement id 

इसको अभी आपने नहीं छोड़ना।

(v) Favicon 

Favicon वाला जो सेक्शन है इसमें आपने एक फेविकोल मतलब आपकी वेबसाइट का Logo होता है वह आपने लगाना है तो इसके लिए आपने क्या करना है आप गूगल पर जाएं और Search करें Favicon Generater तो यहां से आप आसानी एक favicon बना सकते है।

2. Privacy 

आगे दोस्तो आता है Privacy इसमें आपको Visible to Search Engine दिख रहा होगा तो इसको आपने On कर देना है।

3. Publishing 

इसमें आपका Blog Address डला हुआ होगा क्योंकि हमने जब वेबसाइट बनाई थी तो उसमें सबसे पहले हमने Title और URL मतलब Blog Address डाला था और जब पेज बनाए थे तो वहां पर भी हमने यूआरएल डाला था तो उसी यूआरएल को यहां पर Blog Address बोला गया है तो इसमें अपने वही यूआरएल डालना है जो आपने अपनी वेबसाइट का बनाया था जैसे मैंने बनाया था 5gblogging.blogspot.com तो आपका जो भी यूआरएल बनता है। वह आपने यहां पर डाल देना है। जैसे – healthlytips.blogspot.com जो भी आपने बनाया था उस टाइम पर सोच सोच कर तो वही आपने यहां पर डालना है।

(i) Custom Domain

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए .com, .in, .org, .net, . online ऐसे Custom Domain भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे blogger.com आपको फ्री में blogspot.com domain देता है लेकिन अगर आप एक अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते हैं और अपनी वेबसाइट को गूगल पर लेकर आना चाहते हैं तो आपको एक कस्टम डोमेन जरूर लेना पड़ेगा जो ₹850 रूपये तक आता है और वह कैसे लेना है वो हम आपको हमारे आने वाले Blogging Course के Episodes में बताएंगे। 

(ii) Redirect Domain इसको आपने ऑन कर देना है।

(iii) Permissions का ऑप्शन आता है इसमें आपने इसको ऐसे कैसे रहना कुछ नहीं करना।

4. Post 

इसमें नीचे पोस्ट का ऑप्शन आता है उसमें दोस्तों आपने क्या करना है यहां पर लिखा हुआ है Max Post show on Main Page मतलब आप अपनी वेबसाइट के मेन पेज पर कितनी पोस्ट या कितने आर्टिकल दिखाना चाहते है। यहां पर आपने 7 रखना है बाकी आपकी मर्जी है कितने भी रख सकते है आप।

NOTE :

उसके बाद दोस्तों आगे आपने कोई सेटिंग नहीं छेड़नी उसके बाद नीचे ऑप्शन आता है कमैंट्स का तो इसको भी आपने ऐसे ही रहने देना है। इसमें भी आपने कोई चेंज नहीं करना। नीचे ईमेल है ईमेल में भी आपने कुछ नहीं करना।

5. Formating 

Formating में आपने Time Zone बदलना है यहां पर आपने क्या करना जैसे आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है।

SEO Setting कैसे करें Blogger में || Blogging Course || Episode - 3

(GMT+05:30) India Standard Time – Kolkata आपनेसेलेक्ट करना है या फिर आपने ढूंढ लेना है और डेट वगैरह अपने आप सेट हो जाएगी।

6. Meta Tags 

फिर नीचे आता है दोस्तों, क्या होता हैं जब हम अपनी वेबसाइट खोलते हैं गूगल पर तो ऊपर Website का नाम दिया होता है और नीचे लिखा होता है उसके बारे में तो वही होता है Search Discription जो तक़रीबन 2 – 4 लाइनों में लिखा होता है। जो नीचे 2 ऑप्शन है।

(i) Enable Search Discription इसको आपने ऑन कर देना है।

(ii) Search Discription  इसमें जो ऊपर हमने टाइटल के बाद डिस्क्रिप्शन डाली थी वही आपने डाल देनी है और डिस्क्रिप्शन के ऊपर आपने अपनी वेबसाइट का यूआरएल जरूर डालना है।

7. Errors and redirects 

इसको अपने खाली छोड़ देना है कुछ नहीं करना।

8. Crawlers and Indexing 

फिर आता है Crawlers and Indexing इसमें आपने जो पहला ऑप्शन है।

(i) Enable custom robots.txt

इसको अपने ऑन कर देना है।

(ii) Custom robots.txt 

इसमें आपने एक कोड डालना है वह कोड मैं आपको नीचे दे रहा हूं तो आपने इसको ऐसे ही डालना है और इसमें जहां पर मैंने ___________ लिखा है यहां पर आपने अपनी वेबसाइट का नाम डालना है। Code 👇🏻

# Blogger Sitemap created on Sat, 25 Dec 2021 User-agent: *Disallow: /searchAllow: /Sitemap: https://______________/?m=1/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

For Example:

# Blogger Sitemap created on Sat, 25 Dec 2021 User-agent: *Disallow: /searchAllow: /Sitemap: https://healthlytips.blogspot.com/?m=1/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

(iii) Enable custom robots header tags 

इसको आपने ऑन करना है।

 (iv) Home page tags 

इसमें आपने all और noodp को ऑन करना है।

(v) Archive and search page tags 

इसमें आपने noindex और noodp को ऑन करना है।

(vi) Post and page tags 

इसमें आपने all और noodp को ऑन करना है। और इन सबको आपने साथ की साथ सेव करते जाना है।

9. Google Search Console 

यह बहुत ही जरूरी है तो चलिए फिर जानते है क्या होता है Google Search Console। अगर हम चाहते हैं कि हमारी जो वेबसाइट है वो गूगल पर रैंक करें गूगल में जब कुछ सर्च करें तो वहां पर आए या फिर हमने जो  आर्टिकल लिखे हैं वो गूगल पर आएं और हमारी वेबसाईट पर कितना Traffic आ रहा है कितने लोग आ रहे हैं कौन-कौन से आर्टिकल हमारे गूगल में रैंक करते हैं यह सारी जानकारी है और सारी डिटेल वगैरा है हमारी वेबसाईट की हमें Google Search Console में मिलती है तो इसके बारे में हम डिटेल में Episode बनाएंगे।

10. Monetization

सबसे नीचे आता है दोस्तों यह बहुत जरूरी है ऑप्शन है। इसमें आपने 

(i) Enable custom ads.txt इसको आपने ऑन करना है।

(ii) Custom ads.txt
इसमें हमें एक कोड डालना होता है वह हम आपको आगे बताएंगे जब हम अपना Google Adsense का अकाउंट बनाएंगे तो वहां पर आपको बताएंगे कि उसको कैसे यहां पर पेस्ट करना है।
नोट : आगे Manage Blog का ऑप्शन आता है इसमें आपने कुछ नहीं इसको अपने ही रहने देना है और फिर भी आपने कुछ भी नहीं करना।

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमनें Blogger.com की SEO Setting कर ली है जो आज मैंने आपको बताई है तो उम्मीद है आपको सारी सेटिंग समझ में आ गई होगी और कोई प्रॉब्लम आए तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं।Blogging Course Episode – 4 में हम देखेंगे कि कैसे हम अपनी वेबसाईट को Google Search Console में Add कर सकते है ताकि हमारी वेबसाईट जल्दी से जल्दी Google पर आ जाए।

Next Part: How to Add Website In Google Search Console || Blogging Course || Episode – 4

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment