How to Connect Website with Google Adsense || Blogging Course || Episode – 6

How to Connect Website with Google Adsense || Blogging Course || Episode - 6
How to Connect Website with Google Adsense || Blogging Course || Episode – 6

Introduction :

तो दोस्तों अब तक हमने सीखा कि हम फ्री में वेबसाइट कैसे बना सकते हैं Blogger.com के ऊपर तो आज हम ये जानेंगे कि कैसे हम अपनी Website को Google Adsense के साथ Connect कर करके पैसा कमा सकते है क्योंकि Blogger.com पर सिर्फ हमें Website बनानी है पैसा  तो हमें Google Adsense से ही आता है चाहे आपकी Website हो या आपका Youtube Channel हो पैसा आपको Google Adsense से ही आता हैं। तो चलिए आज हम Google Adsense पर अपना एक अकाउंट बनाएंगे जिससे की Website से जो भी पैसा आएगा वो सीधा हमारे Bank Account में आए।

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

1. Search Google Adsense on Google 

सबसे पहले गूगल पर सर्च करें – Google Adsense उसके बाद जो पहली वेबसाइट आएगी जैसा कि आपको नीचे फोटो में दिखा रखा है। 👇🏻

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

उस वेबसाइट को Open करें और ओपन करने के बाद अब आपको एक Get Started का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। 👇🏻

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

उसके बाद आपको अपनी एक Gmail Id Choose करनी हैं। जीमेल सिलेक्ट करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा।

2. Put Your Website Link

इसमें आपने सबसे पहले ऊपर आपने अपनी Website का URL डालना है मतलब जो आपकी वेबसाइट का लिंक होता है अगर आपको नहीं पता कहां से मिलेगा तो आप Blogger.com में जाकर वहां पर साइड में इतने सारे जो ऑप्शन होते हैं वहां पर View Blog का एक ऑप्शन हैं जो मैंने आपको बता रखा है तो जब आप उस पर  क्लिक करेंगे तो ऊपर आपकी Site का लिंक दिया होगा तो उस पर क्लिक करके आप उसको कॉपी कर लें। फिर यूआरएल डालने के बाद नीचे आपको 2 ऑप्शन दिए होंगे उसमें आपने Yes पर Click करना है। जैसा आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है। 👇🏻

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

उसके बाद आपने अपनी Country यानि देश सेलेक्ट करना है। मैं इंडिया से हूं तो मैं India सेलेक्ट कर रहा हूं आप जिस भी Country से हैं तो आप उस Country को सेलेक्ट कर लीजिए। फिर नीचे आपको एक छोटा सा Page Open होगा उसमें आपको कुछ Terms and Conditions दी गई होंगी तो उसमें एक ऑप्शन होगा एक आई रीड एंड एक्सेप्ट एग्रीमेंट I have read and except agreement पर क्लिक करके Next कर दें और Start Using Adsense पर क्लिक कर दें। ये सब कुछ आपको ऊपर फ़ोटो में दिखाया गया है।

3. Let’s Get You Started

Just follow the steps to start earning with ads

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

इसमें आपको नीचे तीन डब्बे से दिए होंगे उनको आपने सही से फिल (भरना) करना है और कैसे करना है। वो चलिए मैं आपको बताता हूं और ये 3 जो ऑप्शन है इनको Fill करना बहुत जरूरी है और इनको फिल करने के बाद आपका जो अकाउंट है Google Adsense का वो बन जाएगा।

4. PAYMENTS

Tell us about you

यह पहला ऑप्शन है इसमें लिखा है Tell us about you मतलब इसमें आपको अपने बारे में बताना है और PAYMENTS के बारे में आपने सारी Information Enter करनी है। तो चलिए फिर Enter करते हैं Information अब आपने सबसे पहले Enter Information पर क्लिक करना है जो नीले रंग में आपको दिख रहा है। उसके बाद एक नया Page Open होगा उसमें अब आगे आपको Customer Information दिया होगा। जैसा कि नीचे आप फ़ोटो में देख सकते हैं। 👇🏻

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

तो इसमें आपको सारी डिटेल डालनी है। For Example:

👉🏻 Account Type : Individual or Business 

अगर आप खुद की वैबसाइट बना रहे हैं तो Individual को Select कर लिजिए और अगर किसी बिजनेस के लिए Website बना रहे हैं तो आपने Business सिलेक्ट है। उसके बाद

  • Name – जो नाम आपका आधार कार्ड और बैंक में है वही नाम डालना।
  • Address Line 1 – इसमें आप अपने गांव का नाम डाल दीजिए जैसे ( Village – Palampur )
  • Address Line 2 – इसको आप खाली भी छोड़ सकते है या फिर आपके किसी पास के गांव का नाम भर दे जैसे ( Near Village – Salampur )
  • Town/City – इसमें अपने शहर का नाम डाल दे या अगर आप किसी कस्बे में रहते है तो उसका नाम डाल दे।
  • Pincode – जो भी आपका पिनकोड हो वो यहां पर डाल दे अगर आपको आपका पिनकोड नहीं पता तो आप Google या फिर अपने आधार कार्ड के पीछे देख लीजिए वहां आपको आपका पिनकोड मिल जाएगा।
  • State – आपके राज्य का नाम जैसे मेरे राज्य का नाम हरियाणा है तो आप जिस भी राज्य से हो उसका नाम डाल दे राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश जो भी आपका राज्य हो डाल दे यहां पर।
  • Phone Number – इसमें वही फ़ोन नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड और बैंक Account के साथ लिंक हो।
  • सारी Details डालने के बाद आपने Submit पर क्लिक करना है और इस तरीके से आपका पहला ऑप्शन कंप्लीट हो जाएगा। 🥳

5. ADS

See how ads look on your site

इस ऑप्शन में आप देखोगे कि कैसे आपकी वैबसाइट पर जो Ads आती है जिनसे आपको पैसा आएगा वो Ads आपको कैसी दिखेंगी तो अब आपने दूसरे डब्बे पर क्लिक करना है और फिर आपने Explore पर क्लिक करना है। और Explore पर Click करने के बाद एक नया Page Open होगा Ads का यहां पर आपको राइट साइड में जिस हाथ से हम लिखते हैं उस साइड में आपको एक सबसे पहले Auto Ads का एक ऑप्शन मिलेगा जैसे नीचे फ़ोटो में दिखा रखा है। 👇🏻

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

इस ऑटो ऐड को आपने On करना है और जैसे ही आप इसको On करेंगे तब आपको आपकी वेबसाइट साइड में दिखा देगा Auto Ads Example मतलब इस तरीके से आपकी वेबसाइट पर ऐड दिखेंगे और फिर नीचे आपने Apply to Site पर क्लिक कर देना है और फिर Save कर देना और इस तरीके से आपका Ads का ऑप्भीशन भी कंप्लीट हो चुका है। और अब आपको दूसरे डब्बे में सही ✅ का निशान दिख रहा होगा हरे रंग के अंदर जैसा कि नीचे आप फोटो में देख सकते हैं तो इस तरीके से दोस्तों अब तक हम 2 Step कंप्लीट हो चुके हैं। अब चलते है आगे। 

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

6. Sites

Connect Your Site to Adsense

अब तीसरे और लास्ट ऑप्शन में आपको अपनी साइट को Google Adsense के साथ कनेक्ट करना है तो इसके लिए अब आपने Let’s Go पर क्लिक करना है और आपने सामने एक नया Page Open होगा इसमें आपको Connect Your Site का ऑप्शन मिलेगा 👇🏻

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

तो आपने इसमें Next पर क्लिक करना है। उसके बाद Request Review का ऑप्शन होगा तो आपने फिर Request Review पर क्लिक करना है इसका मतलब है कि आपने अपनी वेबसाइट को तैयार कर लिया है और अब आप अपनी वैबसाइट को Google Adsense भेज रहे हैं ताकि Google Adsense आपकी साइट को Review करें और देखें कि साइट बिल्कुल सही बनी है या नहीं बनी है तो उसके According Google Adsense आपको एक मेल भेजेगा। 

7. Don’t Copy Paste 

अगर आपकी साइट आपने बढ़िया और Unique तरीके से बनाई है। बिना Copy Paste किए तो आपको Google Adsense का Approval मिल जाएगा और आपकी वेबसाइट पर ऐड आनी शुरू हो जाएगी और आपको Google Adsense से पैसा भी आना शुरू हो जाएगा लेकिन अगर आपने Copy Paste किया है मतलब कि आपने ओर किसी की वैबसाइट से जो उस पर लिखा हुआ है।

How to Connect Website with Google Adsense|| Blogging Course|| Episode - 6

उसको कॉपी किया ओर आकर अपनी वैबसाइट पर डाल दिया इसको Copy Paste बोलते हैं। आपने ये बिल्कुल नहीं करना मैंने आपको काफी बार पहले भी बताया है और अगर आप ये करोगे आपकी आपकी वेबसाइट कभी भी Google Adsense से Approve नहीं होगी और वह आपको कुछ Error दिखा देगा जैसे – Low Value Content, Privacy Policy Violation etc. 

Conclusion

तो उम्मीद करता हूं दोस्तों कि आज जो आपने Blogging Course || Episode – 6 में सीखा आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा और मिलते हैं जल्दी ही एक नए Blogging Course के Episode में तब तक के लिए Till than God Bless You. ❤️🙏🏻

Complete Blogging Course Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top