WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हरियाणा सरकार द्वारा BPL परिवारों पर बड़ा एक्शन, 1609 परिवार हुए BPL राशन कार्ड की लिस्ट से बाहर

हरियाणा राज्य सरकार ने फर्जी लोगों के लिए जो गरीबी रेखा से नीचे होने की बता रहे हैं सूची में शामिल उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राज्य के विभिन्न जिलों में सरकार द्वारा 1609 को BPL लिस्ट से बाहर कर दिया है । यह वह परिवार है जिन्होंने सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड में कम आय दिखाकर BPL राशन कार्ड बनवाया था।

राज्य सरकार द्वारा सभी फर्जी आधार कार्ड धारकों का नाम 20 अप्रैल 2025 तक लिस्ट से हटाने की घोषणा की है अगर कोई निर्धारित समय तक कोई अपना नाम राशन कार्ड से नहीं कटवाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा फर्जी BPL कार्ड धारकों के पकड़ने की लिस्ट

जिला फर्जी BPL परिवार

  • सिरसा 73
  • फतेहाबाद 82
  • हिसार 145
  • भिवानी 106
  • महेंद्रगढ़ 38
  • रेवाड़ी 39
  • सोनीपत 294
  • पानीपत 49
  • करनाल 73
  • जींद 75
  • कुरुक्षेत्र 175
  • यमुनानगर 90
  • झज्जर 73
  • गुरुग्राम 84
  • कैथल 40
  • पलवल 46
  • अंबाला 36
  • चरखी दादरी 12
  • पंचकूला 3
  • मेवात (नूँह) 17
  • कुल = 1609 परिवार

51 लाख से भी ज्यादा BPL लिस्ट में शामिल परिवार

सरकारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में BPL लिस्ट में दर्ज कुल 51,96,380 परिवार है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है केवल उन्हीं परिवारों को इसका लाभ मिलना चाहिए। हजारों की संख्या में परिवार फर्जी तरीके से अधिक आय दिखाकर इसका लाभ गलत तरीके से ले रहे हैं।

20 अप्रैल तक का हटवाएँ अपना नाम BPL लिस्ट से

राज्य सरकार के नियमानुसार जो भी फर्जी BPL परिवार है वह 20 अप्रैल 2025 तक अपना नाम BPL लिस्ट से हटवाएँ । यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और FIR भी दर्ज की जाएगी।

Family id में किया जा रहा है गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा

हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश खोला के अनुसार,लोगों द्वारा फैमिली आईडी में जानबूझकर गलतियां करवाई जा रही है। जैसे –

  • परिवार का अलग-अलग हिस्सा दिखाना।
  • नकली आय प्रमाण पत्र बनवाना।
  • खुद को फैमिली आईडी मेंअकेला दिखाना।
  • उपरोक्त फर्जीवाड़े के अनुसार लोग BPL की श्रेणी में शामिल होकर बहुत सी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। जैसे- राशन, पेंशन ,छात्रवृत्ति और आवास जैसी योजनाएं आदि। ऐसे मामलों की जांच प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है जो भी परिवार स्वयं से इसमें सुधार नहीं करता उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फर्जीवाड़ो के खिलाफ जल्द करी जाएगी FIR दर्ज

प्रदेश सरकार के नियम अनुसार यदि कोई परिवार 20 अप्रैल तक BPL राशन कार्ड की सूची से अपना नाम नहीं हटाता है तो उसे पर IT एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा के अनुसार FIR दर्ज की जाएगी।

सरकारी योजनाओं को नुकसान

फर्जी BPL कार्डधारक अनुचित तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं जिस वजह से जरूरतमंद लोग इन सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं –

  • गैस कनेक्शन और आवास जैसी सुविधाएं केवल फर्जी लाभार्थियों को मिल रही है।
  • पेंशन और छात्रवृत्ति योजनाओं में वास्तविक जरूरतमंद पीछे रह रहे हैं।
  • जरूरतमंद लाभार्थियों को राशन की दुकानों पर कम हिस्सा मिल रहा है।

जरूरी बातें BPL लिस्ट में बने रहने के लिए

  • Income Certificate में हमेशा सही जानकारी ही दें।
  • परिवार के अन्य सदस्यों की नौकरी और आय का सही ब्यौरा दर्ज करवाएँ।
  • Family Id में झूठी जानकारी को देने से बचें।
  • यदि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है तो इसकी ईमानदारी के साथ अपडेट करवाएं।

अगर आपका नाम गलती से BPL लिस्ट में है तो उसे स्थिति में क्या करें?

अगर आपका नाम गलती से BPL लिस्ट में है तो आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम हो। यदि वह इससे अधिक है तोउसे स्थिति में आप फैमिली आईडी पोर्टल पर लॉगिन करें और अपनी सारी जानकारी को अपडेट करवाएँ । आप यह नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी ठीक करवा सकते हैं।

Read More: PNB Recruitment 2025: कैसे करें आंतरिक लोकपाल पदों के लिए आवेदन?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment