टैरिफ पॉलिसी जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चलाई गई थी आज दुनिया भर के बाजारों में धूम मचा रही है।इस शेयर मार्केट बाजार में गिरावट से स्वयं अमेरिकी भी अछूता नहीं रह पाया है। USA निवेशकों को 5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान 5 दिन में झेलना पड़ा। अब अमेरिका में मंदी की आकांक्षा सामने आई है और विदेशी निवेशक (Fll) एक बार फिर भारत के बाजार में रुख करने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस लेख के माध्यम से हम आपको विदेशी निवेशक (Fll) का भारत में रुख करने की ऐसी 10 वजह बताएंगे तो इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।
1. US बॉन्ड यील्ड
हाल ही में US बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखने को मिली है। 10 वर्षों से बॉन्ड यील्ड मैं गिरावट के चलते भारत में अच्छे मौके दिखाई दे रहे हैं।
2. अमेरिका में मंदी की स्थिति
अमेरिका में आर्थिक मंदी के चलते पार्थ इमर्जिंग मार्केट्स में तेजी से ग्रोथ करने वाला देश बना है।
3. कम महंगाई
विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में लौटने का एक महत्त्वपूर्ण कारण यह भी हो सकता है कि वे दूसरे इमर्जिंग मार्केट के मुकाबले में भारत की महंगाई कम है।
4. मार्जिन में सुधार
कमोडिटी और मेटल गिरावट के चलते मार्जिन में सुधार भारतीय बाजारों में देखने को मिला है। कंजम्पशन बूस्ट हुआ है। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक,ऑटो और कंज्यूमर कंपनियों के मार्जिन पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ा है।
5. रेट कट की संभावना
एक और समस्या सामने आई है कि RBI मैं रेपो रेट में कटौती कर दी है। जिसके चलते NBFC बँक,ऑटो और रेट सेंसटिव क्षेत्र कों काफी फायदा पहुंचा है।
6. क्रूड ऑयल में गिरावट
क्रूड ऑयल $25 प्रति बैरल के नीचे ट्रेंड कर रहा है इसके अंतर्गतक्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट आया है।भारत को बड़ा फायदा पहुंचा है ।
7. कमजोर डॉलर
विदेशी निवेशकों का एक प्रमुख कारण कमजोर डॉलर का होना भी हो सकता है क्योंकि कमजोर डॉलर इमर्जिंग मार्केट के लिए बढ़िया माना जाता है इस कारण से भारत बाजार को काफी फायदा पहुंचा है।
8. मजबूत घरेलू डिमांड
भारत मजबूत घरेलू डिमांड के चलते बाजार में बेहतर साबित हो सकता है यदि टैक्स कटौती कंजप्शन को बूस्ट कर दिया जाए। इसमें घरेलू खपत अधिक है वहीं दूसरी तरफ इंडियन इकोनॉमी एक्सपोर्ट ओरिएंटेड नहीं है। इस वजह से भारत जैसे बड़े देशों पर इन्वेस्टर की नजर रहती है।
9. चीन पर इसका असर
चीन को फिच द्वारा डाउनग्रेड कर दिया गया है जिसका पूरा फायदा भारत को पहुंचा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेंड वॉर का सबसे बड़ा नकारात्मक प्रभाव चीन पर देखने को मिला है।
10. आकर्षक वैल्यूएशन
अभी हाल ही में अमेरिका के बाजारों में वैल्यूएशन काफी महंगे हो गए हैं । मार्केट में इस कलेक्शन के बादभारतीय प्रचार में वैल्यूएशन ग्रोथ पहले से काफी अच्छी हो गई है।
Disclaimer
हम आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको काफी जानकारी उपलब्ध हुई होगी अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो Comment Box में जरूर बताएं ।
नोटः- निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरुर लें।
Read More: 60 वर्ष से ऊपर वालों के लिए SBI द्वारा शानदार Investment Plan, पाएँ बड़ा Return

मेरा नाम प्रवीन इन्सां है। मैं एक हिन्दी Content Writer हूँ। इस वेबसाइट पर मैं योजना और सरकारी नौकरी से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ और मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ।