WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Blogger.com : Complete Guide ||Blogging Course || Episode – 1

Blogger.com : Complete Guide ||Blogging Course || Episode - 1
Blogger.com : Complete Guide ||Blogging Course || Episode – 1

Introduction 

Blogger.com : Complete Guide ||Blogging Course || Episode – 1: सबसे पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको इस Blogging Course Episode – 1 में जो भी आपको बताया गया है उसको आपने अपने फोन में साथ की साथ करते जाना है इससे आपको ये आर्टिकल पढ़ते टाइम बोरियत महसूस नहीं होगी और साथ में आपका Blogger.com पर अकाउंट भी बन जाएगा और साथ में आप सब कुछ खुद करके देख लेंगे।

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

तो अब तक हमने देखा और हम जान चुके हैं कि ब्लॉगिंग क्या होती है और कैसे हम इससे पैसे कमा सकते हैं और हम फ्री में कौन से Platform का Use करके अपनी खुद की एक Free में Website बना सकते हैं | अब देखते है आगे –

1. Create New Account on Blogger.com

सबसे पहले आपने गूगल पर Blogger.com सर्च करना है और जो पहली साइट आएगी उस पर आपने क्लिक करना है नीचे आपको इसका एक फोटो भी दिया गया है 👇

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

यहां पर जाकर आपने साइन इन (Sign in)  करना है मतलब आपने अपनी Gmail id से Blogger.com पर अपना एक Account बनाना है और इस तरह आपका Blogger.com के ऊपर एक Account बन जाएगा 

2. Create Website Title & URL 

उसके बाद यह आपसे एक Title मांगेगा क्योंकि अगर आप एक Website बना रहे हैं तो उसके लिए एक टाइटल जरूरी है इसलिए आप कुछ भी XYZ कोई भी अब टाइटल दे सकते हैं |

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1
Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अभी हम Just अपना एक अकाउंट बना रहे है इस टाइटल को हम बाद में ठीक कर लेंगे |

उसके बाद दोस्तों क्या होगा कि आपसे एक यूआरएल (URL) मांगेगा आपकी वेबसाइट का तो उसमें भी आप कुछ मर्जी भर दे कोई फर्क नहीं पड़ता ठीक है हम इसको बाद में ठीक कर देंगे इसमें आपने कुछ ऐसे अक्षर लिखने हैं जो पहले कभी Use ना किए गए हो अब ये कैसे होगा यह आप नीचे फोटो में आप देख सकते हैं |

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

इसमें आपने क्या करना है जैसे आपका नाम है, कोई भी नाम ले लीजिए जैसे मेरा नाम है Parveen ठीक है तो आपने भी अपने के जैसा टाइटल बनाना है 

For Example :  

parveen765, vishal5443, harpreet5756, gulshan5907, tushar7580  

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

इस तरीके से आपने ये URL डालने हैं तो ये url Available हो जाएंगे और आगे आप Next पर Click कर पाओगे ठीक है और जब आप यह कर दोगे तो आपके सामने जो Blogger.com  साइट है वह ओपन हो जाएगी जहां पर आपने अपनी वेबसाइट बनानी है और वहां पर कुछ ऑप्शन आएंगे कुछ Settings आएंगी जिनके बारे में इस एपिसोड में हम आज बात करेंगे और एक एक करके उनके बारे में जानेंगे |

4. Post 

सबसे पहला जो ऑप्शन आता है हमारे लेफ्ट साइड ऑप्शन में वह है पोस्ट का जब आप पोस्ट पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको जो आप आर्टिकल या ब्लॉग लिखेंगे वो दिखेंगे और आप ऊपर New Post पर क्लिक करके एक नया आर्टिकल लिख सकते हैं | Blogger.com पर पोस्ट कैसे लिखनी है ये हम आगे आने वाले एपिसोड्स में अब आपको बताएंगे | पोस्ट का मतलब है हमने कैसे वह आर्टिकल लिखने हैं जिनसे हमें पैसा आएगा और Article कैसे लिखने हैं ये हम आपको हमारे आने वाले blogging course के episodes में बताएंगे |

For Example :

Post को अगर simple भाषा में समझाऊँ तो जो ये आर्टिकल आप अभी पढ़ रहे है ये एक पोस्ट ही है जो मैंने लिखी है |

5. Stats   

स्टैटिसटिक्स में आपने जो वेबसाइट बनाई है इसको कितने लोगों ने देखा है इस पर कितने Views आए हैं यह सब आपको स्टेटस के ऑप्शन में दिखेगा | जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं |

इस सेक्शन में आपको More About This Blog पर क्लिक करना है यहां पर आपको दिखेगा कि आप की वेबसाइट पर लोग कहां से आए हैं Top Refferance में देखे यहां पर आपको ऐसा कुछ लिखा होगा जैसे नीचे फोटो में दिखा रखा है |

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

इसमें एक बात का ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा Views Google.com से आएंगे उतने ज्यादा आपकी वेबसाइट Grow करेगी | इसमें आपको यह भी दिखेगा कि लोगों ने आपकी वेबसाइट को किस फोन में या फिर लैपटॉप या किस कंप्यूटर में देखा है जैसा कि आप नीचे में फोटो में देख सकते हैं |

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

उसके बाद आपको Top Locations में World Map दिखेगा वहां पर आपको यह दिखेगा कि आपकी वेबसाइट कितने देशों में Rank कर रही है यह कितने देशों में लोग आपकी वेबसाइट को देख रहे हैं जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं |

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1
Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

6. Comments  

यहां पर जो लोग आपकी Performance या अगर आपने अच्छे आर्टिकल लिखे हैं तो यहां पर लोग आपकी वेबसाइट पर अच्छे-अच्छे कमेंट करेंगे जिससे आपकी वेबसाइट की Reach और बढ़ेगी और लोगों को आपकी वेबसाइट बढ़िया लगेगी |7. Earning (पैसा)यह सबसे Importent Section है जिससे आपको पैसा आना शुरू होगा इसमें आपको Create Adsense Account  का ऑप्शन दिख रहा होगा यह वही Google Adsense है |

ध्यान से देखिए इस तस्वीर को जिसके बारे में हमने Blogging Course Introduction में पढ़ा था | गूगल ऐडसेंस वही है इसमें आपने अभी कुछ नहीं करना इसके बारे में हम आगे आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि कैसे हमारी Earning शुरू होगी मतलब कैसे पैसा आना शुरू होगा|

8. Pages 

यह पेजेस वाला section भी Most Importent है क्योंकि इसमें हमें 5 Importent Pages बनाने होते हैं जिनके नाम आप नीचे देख सकते हैं

  • About Us 
  • Contact Us 
  • Disclaimer 
  • Privacy Policy 
  • Terms and Conditions 

अगर आप देखना चाहते है तो आप कोई भी वेबसाइट खोल कर देखेंगे तो उसके नीचे या फिर उसके ऊपर Front पर ही आपको ये पेज जरूर मिल जाएंगे | ये सारे पेज कैसे बनाने हैं यह भी हम आपको आने वाले Blogging Course के Episodes में बताएंगे और अगर आप ये 5 पेज नहीं बनाएंगे तो आपको Google Adsense से Approval नहीं मिलेगा और ना ही आपको पैसा आएगा ।

9. Layout 

इस सेक्शन में आप अपनी वेबसाइट पर जो Theme लगाते हैं उसको Edit किया जाता है आप अपनी वेबसाइट पर जो चीज दिखाना चाहते हैं जैसे आपका नाम, अपनी फोटो आपकी Contact Information और

यहां तक कि आप जो मेरी Website पर Follow Us में Facebook, Instagram, Youtube, Twitter के सोशल आइकन देखते हैं यह सभी यहां से एडिट होते हैं इसलिए ये भी एक Most Importent Section है |

10. Theme 

इस सेक्शन में आपको बहुत सारी थीम्स मिलेंगी आप जो चाहे थीम लगा सकते हैं लेकिन ये सब Themes जो आपको Blogger में मिलेंगी ये सब बिल्कुल Simple Themes हैं इन Themes से हम अपनी वेबसाइट को प्रोफेशनल नहीं बना सकते इसके लिए मैं आपको प्रोफेशनल थीम दूंगा और बहुत ही कम प्राइस में और उसको कैसे Edit & Set करना है यह भी हम आपको सिखाएंगे |Theme में जाकर आपको एक Customise का ऑप्शन दिखेगा और साथ में एक Arrow 🔽  होगा |

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

कस्टमाइज से हम अपनी वेबसाइट के Colour, Body, Footer इन सब को चेंज कर सकते हैं अपने According | जब आप Arrow 🔽 पर क्लिक करेंगे तो नीचे 5 ऑप्शन मिलते हैं 👇🏻

  • Backup 
  • Restore 
  • Switch to first-generation classic theme
  • Edit html 
  • Mobile Settings 

इसमें से अपने Backup और Switch to First-generation classic theme और मोबाइल सेटिंग्स इन को नहीं छोड़ना इनको ऐसे ही रहने देना है | इसमें जब आप अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर एक प्रोफेशनल थीम लगाएंगे जो कि आप हमसे लेंगे तो उसको आप Restore पर क्लिक करके लगा सकते हैं |

Blogger.com : Complete Guide || Blogging Course || Episode - 1

उसके बाद HTML है | यह बहुत इंपॉर्टेंट है इसमें आपको कुछ Code Paste करने होते हैं जैसे Push Notification, Google Adsense code. लेकिन आप बिल्कुल भी फिक्र ना करें यह सब हम आपको बड़ी आसानी से समझा दूंगें और इसमें जो बाकी ऑप्शन बचे हैं उनको आपने नहीं छेड़ना |

11. Settings 

यह ऑप्शन आपकी वेबसाइट के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है इसको कहते हैं SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization. इसमें आप जब तक अपनी वेबसाइट की SEO setting नहीं करेंगे तब तक आपको Google Adsense Approval नहीं मिलेगा और सेटिंग में जो भी ऑप्शन है उनके बारे में एक पूरा एपिसोड बनेगा उसमें SEO सेटिंग के बारे में बताएंगे |

12. View Blog व्यू ब्लॉग के ऊपर वाले ऑप्शन Reading List को आप छोड़ दें इसमें ब्लॉगर का जन्मदिन इन सब कुछ के बारे में बता रखा है इसको आप छोड़ दें और जब आप View Blog पर क्लिक करेंगे तो अब आप ये देखोगे कि आपकी वेबसाइट एक्चुअल में लोगों को कैसी दिखेगी |


Conclusion :आज हमने Blogger.com के सारे ऑप्शन के बारे में जाना तो मुझे उम्मीद है कि आपको सारे ऑप्शन बढ़िया से समझ में आ गए होंगे और अब Blogging Course के Episode – 2 में हम जानेंगे कि हम उन 5 Important Pages – 

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions 

को Blogger.com पर कैसे बनांएगे जिनके बिना Google Adsense का Approval नहीं मिल सकता और नीचे Comment करके जरूर बताना कि Blogging Course का Episode – 1 आपको कैसा लगा | तो मिलते है दोस्तों जल्दी ही Blogging Course के Episode – 3 में तब तक के लिए till then God Bless You🙏. 

Next Part: 5 Important Pages || Blogging Course || Episode – 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment