SBI द्वारा शुरू की गई इस योजना से निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा है। FD इन्वेस्टमेंट रिटायरमेंटके बाद सीनियर सिटीजन के लिए परेशानियों से बचने का एक अच्छा निवेश बन गया है। SBI Senior Citizen Scheme के द्वारा 1 साल की FD पर सीनियर सिटीजन को 22,507 रुपए का ब्याज मिल रहा है।
मार्केट में इतने ज्यादा इनवेस्टमेंट विकल्प होने के बाद भी निवेश को ही सबसे बेहतरीन विकल्प माना गया है। SBI द्वारा ग्राहकों को अलग-अलग टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FDS) दी गई है । अगर आप भी किसी बेस्ट निवेश की खोज में है तो तो एसबीआई एफडी स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है ।इस लेख में हम आपको SBI बैंक की FD रेट के बारे में जानकारी देंगे।
सीनियर सिटीजन के लिए बंपर ब्याज
SBI बैंक की ओर से SBI FD Scheme के द्वारा सीनियर सिटीजन को 1 साल के लिए 7.30% ब्याज दिया जाएगा। अगर आप इस योजना में 3 लाख इन्वेस्ट करते हैं तो इस निवेश पर मैच्योरिटी 3,22,507 रुपए का ब्याज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि आप इस योजना में 6 लाख का निवेश करते हैं तो इस 1 साल में किए निवेश पर 6,45,014 रुपये का ब्याज मिलेगा और 9 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पर 9,67,152 रुपये का ब्याज मिलेगा ।
FD से Loan में सुविधा
जो भी नागरिक (निवेशक) एफडी में निवेश करते हैं। उन निवेशकों को काफी विकल्प प्रदान किए जाते हैं । निवेशक अपनी आय और सुविधा के अनुसार अवधि और आय का चुनाव कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त निवेशकों द्वारा FD पर निवेश करने पर लोन लेने का विकल्प भी मिलता है।
इसके अलावा FD के Amount के 90% तक लोन मिल सकता है। आप FD पर लोन बिना FD तुड़वाए भी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त ब्याज का भुगतान FD पर लोन मिलने वाली ब्याज पर दर एक या दो प्रतिशत तक अधिक हो सकता है।
जानें 3 साल की FD पर कितना मिलेगा ब्याज?
यदि आप (SBI Bank FD Rate) SBI बैंक द्वारा 3 साल की FD स्कीम में निवेश करते हैं तो योजना के अंतर्गत आपको 25% ब्याज मिलेगा और दूसरी तरफ यदि आप 3 साल के लिए 3 लाख का FD निवेश करते हैं तो आपको 3,72,164 रुपये का ब्याज दिया जाएगा। नीचे दर्शायी गई तालिका में कुछ समयावधि और प्राप्त ब्याज इस प्रकार से दिया गया है –
समयावधि निवेश राशि प्राप्त ब्याज सहित राशि
- 3 वर्ष 6 लाख रुपये ₹7,44,328
- 3 वर्ष 9 लाख रुपये ₹11,16,492
जानें 5 वर्ष FD पर कितनी मिलेगी ब्याज राशि?
SBI स्कीम के तहत यदि आप 5 वर्ष का FD निवेश करवाने वाली सीनियर सिटीजन को उस निवेश राशि पर 7.50% का ब्याज मिलता है। इसकी अतिरिक्त यदि आप 5 साल के लिए 3 लाख की राशि का निवेश करते है तो आपको 4,34,984 रुपये की राशि मिलेगी। इसके अलावा 9 लाख रुपये और 6 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको 8,69,969 रुपये और 13,04,953 रुपये की कुल राशि मिलेगी।
Read More: जानें क्यों किया SBI ने सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली FD योजना को किया बंद?

मेरा नाम प्रवीन इन्सां है। मैं एक हिन्दी Content Writer हूँ। इस वेबसाइट पर मैं योजना और सरकारी नौकरी से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ और मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ।