हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना को अप्रैल में बंद कर दिया है । इस योजना के बंद होने से काफी ग्राहकों को निराशा हुई है क्योंकि है ब्याज के दृष्टिकोण से अच्छी योजना थी । इस योजना के अंतर्गत ग्राहक 400 दिन तक FD करवा कर 7.60% वार्षिक ब्याज ले सकते थे ।
पहले ग्राहकों के लिए SBI द्वारा अमृत कलश चलाई गई थी ।इस योजना के अंतर्गत यदि ग्राहक 400 दिनों तक अपने पैसों की FD करवाता था तो उसे उन पैसों पर 7.60% तक का ब्याज मिलता था। SBI द्वारा इस योजना को भी बंद कर दिया गया है। इन योजनाओं के बंद होने से ग्राहकों को काफी झटका लगा है । सभी ग्राहकों को दूसरी योजनाओं पर निर्भर रहना पड़ेगा । हालाँकि SBI द्वारा अनेक FD योजनाओं को लागू किया गया है। इस लेख माध्यम से हम आपको वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की कुछ खास योजनाओं की जानकारी देंगे । कृपया आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
संरक्षक योजना सुपर सीनियर के लिए
SBI द्वारा शुरू की गई संरक्षण योजना के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए 0.10% अधिक प्रदान किया जाएगा। यह योजना सुपर सीनियर नागरिकों के निवेश के लिए अच्छी योजना है । इस योजना में सबसे ज्यादा सुरक्षित रिटर्न मिलता है।
अमृत वृष्टि योजना (अमृत कलश योजना जैसी)
SBI द्वारा अमृत कलश योजना जैसी ही एक और योजना अमृत वृष्टि की शुरुआत की है ।इस योजना की शुरुआत 15 जुलाई 2024 को की गई थी।इस योजना के तहत 444 दिन तक पैसो FD करानी होगी। नागरिकों को इस योजना के तहत 7.25 % वार्षिक ब्याज दिया जाएगा। इस के अतिरिक्त जिन नागरिकों की आयु 80 वर्ष से अधिक है उन नागरिकों के लिए 7.85 % ब्याज दिया जाएगा। यह योजना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।
SBI की साधारण FD ब्याज दर
यदि आप अपने पैसों को SBI में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो तो आप इस योजना के अंतर्गत कर सकते हैं । इस योजना को सामान्य लोगों और वृक्ष लोगों के लिए ही बनाया गया हैइस योजना के अंतर्गत यादीआप 7 से 45 दिन के लिए अपना पैसा जमा करवाते हैं तो इस योजना के अंतर्गत आम नागरिकों केलिए 3.50% तथा सीनियर लोगों के लिए 4% ब्याज दिया जाएगा । 46 से 179 दिन तक आम लोगों के लिए 5.50 % और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6% दिया जाएगा। कुछ ब्याज दरों को तालिका में दर्शाया गया है –
समय अवधि ब्याज दर
i) 180 दिन से 210 दिन सामान्य नागरिक – 6.25%
वरिष्ठ नागरिक – 6.75%
ii) 211दिन से 1 वर्ष सामान्य नागरिक – 6.50%
वरिष्ठ नागरिक – 7%
iii) 1 वर्ष से 2 वर्ष सामान्य नागरिक – 6.80 %
वरिष्ठ नागरिक – 7.30%
iv) 2 वर्ष से 3 वर्ष सामान्य नागरिक – 7%
वरिष्ठ नागरिक – 7.50%
v) 3 वर्ष से 5 वर्ष सामान्य नागरिक – 6.75%
वरिष्ठ नागरिक – 7.25%
vi) 5 वर्ष से 10 वर्ष सामान्य नागरिक – 6.50%
वरिष्ठ नागरिक – 7.50%
WeCare FD योजना
WeCare FD योजना एक बहुत अच्छी योजना है जिसके द्वाराकृष्ण नागरिकों को 5 साल से 10 साल की अवधि तक FD करने का ब्याज दर 7.50 % मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ आम से वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर 50 Basic Point अधिक मिलेगी । यह योजना उन लोगों के लिए उपयोगी है जो लोग काफी लंबे समय तक अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
Read More: विदेशी निवेशक (Flls) करेंगे अब भारत का रुख जानें 10 बड़े कारण

मेरा नाम प्रवीन इन्सां है। मैं एक हिन्दी Content Writer हूँ। इस वेबसाइट पर मैं योजना और सरकारी नौकरी से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ और मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ।