WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

32,438 पदों पर निकली RRB GROUP D 2025 की बम्पर भर्तियां जानें पूरी जानकारी

RRB GROUP D 2025: अगर आप किसी सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Railway Recruitment Board (RRB) ने 32438 पदों पर विभिन्न भर्तियां जारी की हैं। यह भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। और इसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा।

RRB Group D पद विवरण

  • Assistant (C&W) – 2,587 पद
  • Assistant TL & AC – 1,041 पद
  • Pointsman B – 5,058 पद
  • Assistant (S&T) – 2,012 पद
  • Track Maintainer Grade – IV – 13,187 पद
  • अन्य पद – अतिरिक्त बचे पद

RRB Group D पात्रता एवं योग्यता

इस भर्ती के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गई योग्यताओं का होना अनिवार्य है –
शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास या NCVT/SCVT प्रमाण-पत्र
आयु सीमा – न्यूनतम आयु (18 वर्ष) से अधिकतम आयु (36 वर्ष) तक ।
नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु छूट दी जाएगी।

RRB Group D भर्ती की आवेदन फीस

  • General/OBC – ₹500/- (CBT में उपस्थित होने पर ₹400/- की वापसी)
  • SC/ST/EBC/ ट्रांसजेंडर/ महिला – ₹ 250/- (पूरी फीस की वापसी)

भुगतान का तरीका

  • UPI ,Mobile Wallet
  • Debit Card/Credit Card
  • Net Banking

RRB Group D CBT पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक

  • तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धि सामान्य जागरूकता = 30
  • करेंट अफेयर्स = 20
  • गणित = 25
  • सामान्य विज्ञान = 25
  • कुल अंक = 100
  • गलत उत्तर पर : – 1/3 अंक कटेगा
  • सही उत्तर पर :- +1 जुड़ेगा

RRB Group D भर्ती चयन प्रक्रिया

इसमें उम्मीदवारों को चार स्टेप्स को पास करना होता है

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-।)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

RRB Group D भर्ती की संपूर्ण जानकारी

  • भर्ती का नाम – RRB Group D
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 22 फरवरी 2025
  • शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास या NCVT/ SCVT प्रमाण पत्र
  • आयु सीमा – 18 से 36 वर्ष तक
  • कुल पद – 32,438 पद
  • चयन प्रक्रिया – CBT, PET, Doucment verfication
  • आधिकारिक वेबसाइट – http://indianrailways.gov.in/

RRB Group D भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

RRB Group D भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले RRB की आधकारिक वेबसाइट http://indianrailways.gov.in/ पर जाएँ।
  • उसके बाद Apply Now के सेक्शन पर किल्क करें।
  • जो दी जानकारी आपसे भरने के लिए कहा गया है वो सही-सही भरें।
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे – प्रमाण-पत्र,फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
  • फॉर्म पूरा हो जाने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आपके द्वारा भरी की पूरी जानकारी को पुनः जाँच लें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

RRB Group D की महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 22 फरवरी 2025
  • नोटिफिकेशन जारी – 28 दिसंबर 2024
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 22 फरवरी 2025
  • एडमिट कार्ड जारी – परीक्षा 3 या 4 दिन पूर्व
  • परीक्षा की तारीख – जल्द घोषणा होगी

अगर आप रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में दिलचस्पी रखते हैं तो आप निर्धारित तिथि से पहले अपना ऑनलाईन आवेदन करें। और अपनी तैयारी नियमित रूप से शुरू करें।

Read Also: NCCF Recuirtment 2025 कंसलटेट और एडवाइजर के पदों पर भर्ती अभी करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment