
Introduction
तिब्बत में आया विशाल भूकंप: बीते दिन तिब्बत में एक विशाल भूकंप आया जिसकी वजह से 126 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 130 लोग घायल हो गए। यही नहीं, इस भूकंप के झटके पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए है। जैसे कि नेपाल, भूटान और यहां तक की भारत में भी भूकंप के झटके देखने को मिले। भूकंप के कारण बहुत सारी इमारतें चकनाचूर हो गई और लोग उन इमारतों के नीचे दबे अपने परिजनों को नीचे से ढूंढ कर निकल रहे हैं।

रिक्टर पैमाने पर तीव्रता
चीन के वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है जो कि रिक्टर पैमाने ने नोट की है। भूकंप के चलते बहुत सारे लोगों की जान चली गई है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है जैसे जैसे इमारतों को के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और बहुत सारी इमारतें ध्वस्त हो गई है जबकि बहुत सारे लोग अभी भी इन इमारतों के नीचे फंसे हुए हैं और बाकी के लोग उनको निकाल रहे हैं। कर्मचारी जो राहत और बचाव में कार्य करते हैं वह भी इन लोगों को इमारतों के नीचे से निकालने में मदद कर रहे हैं।
आखिरकार कब आया ये भूकंप
चीन के सूत्रों ने बताया है कि भूकंप सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर आया। जिसका केंद्र डिगंरी बताया जा रहा है और डिगंरी एक ग्रामीण काउंटी है जो एक माउंट एवरेस्ट इलाके के उत्तरी प्रवेश के द्वार के रूप में जाना जाता है और भुकंप के कारण पर्यटकों को कोई हानि ना पहुंचे इसलिए चीन ने माउंट एवरेस्ट की तरफ जाने वाले सभी टूरिस्ट रास्तों को बंद कर दिया है।
पटना में भी दिखे भूकंप के झटके
तिब्बत के साथ-साथ पटना में भी और बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और यह भूकंप के झटके मंगलवार सुबह देखने को मिले और बिहार के भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई जा रही है जो कि रिक्टर पैमाने पर नोट हुई है। भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर भाग गए और देखते ही देखते सुबह-सुबह इतनी ठंड में सड़कों पर बहुत सारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

आखिरकार क्यों आते हैं भूकंप
हमारी पृथ्वी पर हर साल तकरीबन 5 लाख भूकंप आते हैं। जिनमें से केवल 1 लाख भूकंप ही महसूस होते हैं और इनमें से भी लगभग 100 भूकंप हमारी पृथ्वी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। हमारी पृथ्वी के अंदर टैकटोनिक प्लेट्स होती है जो एक पिघले हुए लावे पर तैरती है और जब उनकी आपस में टक्कर होती है तब भूकंप आते हैं और जो ज्वालामुखी, परमाणु बम या खदानें होती है जब उनमें धमाके होते हैं तब भी भूकंप आते हैं।

मेरा नाम प्रवीन इन्सां है। मैं एक हिन्दी Content Writer हूँ। इस वेबसाइट पर मैं योजना और सरकारी नौकरी से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ और मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ।