1. ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है?
ब्लॉगिंग को आसान शब्दों में कहें तो इसमें हम आर्टिकल (Article) लिखते हैं उस आर्टिकल को ब्लॉगिंग में ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट कहते हैं जो ब्लॉग हम लिखते हैं अगर वह खुद से लिखे हो मतलब बिना किसी के आर्टिकल कॉपी (Copy) किए तो ही गूगल उस Article को Approve करता है और जो आर्टिकल हम लिखते हैं |
वो गूगल पर रैंक करते हैं जिससे हमें यानी जो ब्लॉगर (Blogger) होते हैं उनको एक अच्छी खासी Earning होती है| गूगल एक Search Engine है इस पर जो जानकारी उपलब्ध है उसको हम ही अपलोड करते हैं मतलब की जितनी भी वेबसाइट हम देखते हैं उनको लिखने वाले भी हम हैं और पढ़ने वाले भी हम हैं गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन का काम करता है | गूगल पर हम जो जो भी देखते हैं वो जो ब्लू कलर के लिंक पर जाकर वो सब कुछ Blogger ही Type करते हैं इसीलिए ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा साधन है|
2. ब्लॉगिंग से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं?
Bloggers जो आर्टिकल लिखते हैं उसमें वो किसी न किसी चीज के बारे में जानकारी देते हैं जैसे – उदाहरण के लिए मैं इस आर्टिकल में आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी दे रहा हूं कि ब्लॉगिंग क्या होती है |
Bloggers जो आर्टिकल लिखते हैं उसमें वो किसी न किसी चीज के बारे में जानकारी देते हैं जैसे – उदाहरण के लिए मैं इस आर्टिकल में आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी दे रहा हूं कि ब्लॉगिंग क्या होती है आर्टिकल लिखने के लिए अब हमें कोई चीज भी तो चाहिए क्योंकि कॉपी पर आर्टिकल लिखकर तो हम गूगल पर अपलोड नहीं कर सकते 😂 | Article यानी Blog Post लिखने के लिए यानि Website बनाने के लिए हमारे पास इस समय दो वेबसाइट है जिसमें से एक वेबसाइट Free है और दूसरी Paid मतलब उस पर काम करने के लिए आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी तो चलिए सबसे पहले हम फ्री वेबसाइट के बारे में जानते हैं |
3. Blogger.com
Blogger.com एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको फ्री में बिना एक भी पैसा लिए वेबसाइट बनाने का सुनहरा मौका देती है इस वेबसाइट पर हमें कुछ Basic Setting करनी होती है |
जो आपको हम आने वाले आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे | तो दोस्तों आप कैसे Blogger.com पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं उस पर कैसे अकाउंट बनाना है | वो सब कुछ मैं आपको Step By Step हमारे आने वाले Blogging Course के Episodes में बताऊंगा |
4. WordPress.com
जो दूसरी वेबसाइट है उसका नाम है वर्डप्रेस है लेकिन यह एक Paid वेबसाइट है | इसमें Website बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन इसका Benefit यह होगा कि इसमें आपको बहुत सारे शानदार फीचर मिलते हैं बहुत सारी बढ़िया थीम मिलती है एक GeneratePress Theme है वह बहुत जबरदस्त थीम है और काफी सारे ब्लॉगर जो है उसको यूज करते हैं |
जो दूसरी वेबसाइट है उसका नाम है वर्डप्रेस है लेकिन यह एक Paid वेबसाइट है | इसमें Website बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन इसका Benefit यह होगा कि इसमें आपको बहुत सारे शानदार फीचर मिलते हैं बहुत सारी बढ़िया थीम मिलती है एक GeneratePress Theme है वह बहुत जबरदस्त थीम है और काफी सारे ब्लॉगर जो है उसको यूज करते हैं क्योंकि उसमे बहुत सारे Feature मिलते हैं जो आपकी वेबसाइट को प्रोफेशनल बना देते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो Blogger.com पर भी अपनी वेबसाइट को Professional बना सकते हैं इसके लिए हमारे पास कुछ प्रोफेशनल थीम है बहुत ही कम Price में आपको यह थीम मिल जाएंगी | उदाहरण के लिए आप हमारी वेबसाइट पर ये थीम देख सकते हैं कितनी शानदार है https://www.newdigitalproducts1.com इस वेबसाइट में आपको मेरा नाम भी लिखा दिख रहा होगा Parveen Insan और Theme का मतलब होता है वेबसाईट पर जो डिज़ाइनिंग की गई होती है |
5. Google Adsense (How to make money from Blogging?) ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए और गूगल ऐडसेंस क्या चीज है?
अब मेन बात आती है कि हम पैसा कैसे कमा सकते हैं ब्लॉगिंग या वेबसाइट बनाकर | दोनों एक ही बात है तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को Google Adsense में ऐड करना होगा उसके बाद अगर आपने बिना Copy Paste किए सारी वेबसाइट खुद बनाई है और यूनीक बनाई है Unique का मतलब यह होता है कि वैसा कंटेंट पहले गूगल के ऊपर ना हो तो आपको Google Adsense Approval आसानी से मिल जाता है |
जिससे आप की वेबसाइट पर Google Ads आनी शुरू हो जाती हैं और फिर आपकी Earning शुरू हो जाती है जो कि हजारों से लाखों में होती है जैसा कि आप ऊपर वाली फोटो में देख सकते हैं कि एक ब्लॉगर की Earning
आज की Earning = $180 = Rs. 15,000/-
कल की Earning = $210 = Rs. 17,500/-
7 दिनों की Earning = $3000 = Rs. 2,50,000/-
30 दिनों की Earning = $5000 = Rs. 4,15,000/-
पिछले महीने की Earning = $7100 = Rs. 5,86,000/-
और दोस्तों गूगल ऐडसेंस पर कैसे अकाउंट बनाना है | यह भी हम आपको आने वाले Articles में बताएंगे लेकिन अभी सबसे पहले आपको गूगल ऐडसेंस नहीं देखना सबसे पहले आपको आर्टिकल लिखने हैं और अपनी वेबसाइट बनानी है Blogger.com के ऊपर उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है |
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि जो मैंने अभी तक आपको बताया आपको अच्छे से समझ में आया होगा तो कुछ जरूरी बातें हैं Important जो आपको ध्यान में रखनी है वह क्या है चलिए देखते हैं :
Google Adsesnse सिर्फ Orinigal Content वाली वेबसाइट को ही Approval देता है अगर आप ChatGPT या फिर कहीं से भी Article Copy Paste करेंगे तो आपको गूगल से अप्रूवल नहीं मिलेगा इसीलिए आपको जिस भी चीज के बारे में Knowledge है उसी पर आपने आर्टिकल लिखने हैं जैसे आपको शायरी लिखनी आती है यह Song लिखने आते हैं या आपको फिटनेस के बारे में नॉलेज है मतलब आपको जो खुद को जानकारी हो खुद को नॉलेज हो आपने कही से कॉपी पेस्ट नहीं करना इस बात का पूरा ध्यान रखना है | अगर आप कॉपी पेस्ट करेंगे तो आप बिल्कुल भी पैसा नहीं कमा पाएंगे या फिर जैसे आपको एजुकेशन के बारे में नॉलेज हो या फिर जैसे Actors होते हैं उनके जीवन के बारे में आप लिख सकते हैं लेकिन कॉपी पेस्ट बिल्कुल नहीं करना।
For Example :
चलिए मैं आपको एक उदाहरण के जरिए समझाता हूं जैसे मुझे ब्लॉगिंग के बारे में नॉलेज है तो इस समय मैं क्या कर रहा हूं | मैं Ye आर्टिकल लिख रहा हूं ब्लॉगिंग के ऊपर क्योंकि मुझे इसके बारे में नॉलेज है और आप क्या कर रहे हैं आप इस समय इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं ऐसा ही आपको Affiliate Marketing/DropShiping या फिर बहुत सारे अलग बिजनेस होते हैं अलग – अलग ऐप्स होते हैं उनके बारे में भी लिख सकते हैं अब आगे मैं कुछ Episode बना रहा हूं जिसमें आपको एक – एक करके हर चीज सिखाई जाएगी जिससे आप आसानी से और बिना किसी प्रॉब्लम के एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना पाएंगे तो Episode 1 में हम Blogger.com पर कैसे अकाउंट बनाना है कैसे उसको शुरू करना है ये सब सीखेंगे तो दोस्तों ये थी हमारे Blogging Course की Introdution और नीचे Comment करके जरूर बताना कि Introduction कैसी लगी आपको ब्लॉगिंग Course की मजा आया, है ना | तो मिलते है दोस्तों जल्दी ही Blogging Course के Episode 1 में तब तक के लिए till then God Bless You🙏.